CBSE Result 12 board CBSE Result 2023: सीबीएसई (cbse) ने क्लास 12 बोर्ड रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है जिसका सभी सीबीएसई स्टूडेंट को इंतज़ार था। आपको बता दें कि सीबीएसई ने 12 बोर्ड एग्जाम 2023 15 फरवरी से 5 अप्रैल के बीच कंडक्ट करवाए थे। इस साल कुल 87.33% 12वी के स्टूडेंट पास हुए हैं। इन आकड़ों में सबसे अधिक लड़कियों ने वाज़ी मारी है जिसमें लड़कियों के 90.68% पासिंग परसेंटेज है और लड़कों के 84.67%। दूसरे शब्दों में कहे तो लड़कियां इस साल लड़कों से 6% के आंकड़ों से आगे हैं।
आप 12 बोर्ड 2023 का रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। साथ ही आप डिजिलॉकर और उमंग एप पर भी अपना सीबीएसई 12 बोर्ड रिजल्ट देख सकते हैं। सीबीएसई एसएमएस की सुविधा भी देता है, आप एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
सीबीएसई 12 रिजल्ट के कितने है पासिंग परसेंटेज?
- कुल पासिंग परसेंटेज 87.33
- लड़कियों के पासिंग परसेंटेज 90.68%
- लड़को के पासिंग परसेंटेज 84.67%
इस साल नहीं होगी मेरिट लिस्ट 2023 जारी:
सीबीएसई ने क्लास 12 रिजल्ट 2023 जारी करते समय ये घोषणा की अनहेल्दी कॉम्पीटीशन के कारण सीबीएसई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगी और ये सीबीएसई द्वारा पहले से निर्धारित किया गया था। हालांकि 0.1% बच्चों को सर्वश्रेष्ठ मार्क्स लाने के लिए सर्टिफिकेट प्रदान करेगा।
कैसे देखे सीबीएसई रिजल्ट?
- आप सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जा कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
डिजिलॉकर पर कैसे देखे सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट 2023?
1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Digilocker एप को डाउनलोड कर लीजिए या digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाइए।
2. इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें, अगर आपने अकाउंट नहीं बनाया है तो पहले आप अपना अकाउंट बनाएं।
3. लॉगिन करने के बाद आपको सीबीएसई मार्कशीट या सर्टिफिकेट का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
4. क्लिक करने के बाद आपको डिटेल भरना है जिसमें आपका रोल नंबर और स्कूल नंबर होगा, जो आपके एडमिट कार्ड में लिखा होगा।
5. डिटेल भरने के बाद आपकी मार्कशीट आ जाएगी और आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
SMS से कैसे देखे सीबीएसई 12 रिजल्ट 2023?
-12वीं सीबीएसई रिजल्ट के लिए आपको 7738299899 पर मैसेज कर ये टाइप करना होगा cbse12 <rollno> <sch no> <center no>