Malshiras Assembly Seat News in Hindi: महाराष्ट्र की मालशिरस विधानसभा क्षेत्र के मारकडवाड़ी गांव के लोगों को शक था कि विधानसभा चुनाव के परिणाम सही नहीं है। उन्होंने अपना शक दूर करने के लिए 3 दिसंबर को बैलट पेपर से वोटिंग कराने का फैसला किया था, लेकिन पुलिस ने इस तरह के मतदान पर रोक लगा दी। हालांकि, मालशिरस सीट से भाजपा उम्मीदवार राम सातपुते चुनाव नहीं जीत पाए। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाडी को करारा झटका लगा है।
ग्रामीण ने छपवाए बैलट पेपर : अपनी शंका दूर करने के लिए प्रशासन के मना करने के बावजूद ग्रामीणों ने खुद से बैलट पेपर छपवाए। हालांकि प्रशासन ने 2 से 5 दिसंबर तक निषेधाज्ञा लागू कर दी। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाडी को करारा झटका लगा है। उसे सिर्फ 46 सीटें मिली हैं। एमवीए में सबसे ज्यादा 20 सीटें उद्धव ठाकरे की शिवसेना को मिली हैं।
क्या कहा आदित्य ठाकरे ने : पूर्व मंत्री एवं शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे ने इस मामले में चुनाव आयोग को निशाने पर लेते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि चुनाव आयोग क्यों डर रहा है? एक झूठ को छिपाने के लिए एक और झूठ बोला जा रहा है। दुनिया देख रही है कि भारत में लोकतंत्र की हत्या कैसे की जा रही है।(एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala