CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एक्जाम डेटशीट में किया बदलाव, जानिए नई तारीखें
शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (17:12 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदला किया है। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 1 जून के बीच आयोजित की जाएगी।
नई डेटशीट के मुताबिक 12वीं के फिज़िक्स और अप्लाइड फिज़िक्स के पेपर जो पहले 13 मई को होने थे अब अब 8 जून को आयोजित किए जाएंगे। 10वीं के भी कई विषय की परीक्षा की तारीखों में बदलाव हुआ है। 10वीं की गणित की परीक्षा जो पहले 21 मई को होनी थी अब उसे आगे बढ़ाकर 2 जून कर दिया गया है।
1 जून को होने वाला 12वीं गणित का एक्जाम अब वो 31 मई को होगा। 10वीं के छात्र अब 21 मई को साइंस की परीक्षा देंगे, जबकि पहले इस दिन गणित की परीक्षा होनी थी। अब गणित की परीक्षा 2 जून को होगी।12वीं एक्जाम डेटशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 7 जून को 10वीं की परीक्षाएं खत्म होंगी, जबकि 12वी की परीक्षाएं 14 जून को खत्म होंगी जबकि पहले 12वीं की परीक्षा 11 जून को खत्म होने वाली थी।