नौकरी की कर रहे हैं तलाश तो Post Office में निकली हैं बंपर वेकेंसियां

Webdunia
सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (19:27 IST)
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। इंडिया पोस्ट ने कर्नाटक पोस्टल सर्कल और गुजरात पोस्टल सर्कल के लिए ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के 4299  पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए 21 दिसंबर से आवेदन शुरू हो चुका है।

पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2021 है। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

इनमें कर्नाटक पोस्टल सर्किल के अंतर्गत आने वाले कुल पदों की संख्या 2443 और गुजरात पोस्टल सर्किल के अंतर्गत आने वाले कुल पदों की संख्या 1856 है।

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 10वीं पास की हो। साथ ही आवश्यक है कि 10वीं में कैंडिडेट के मैथ्स, इंग्लिश और लोकल लैंग्वेज में पासिंग मार्क्स हों।

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि आवेदक ने क्लास दसवीं तक वहां की लोकल लैंग्वेज पढ़ी हो। आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है।

हालांकि आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए तय किया गया है। एससी, एससटी आवेदकों को नियमानुसार छूट मिलेगी। पदों से संबंधित अधिक जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख