जेईई मेन का रिजल्ट जारी, 24 छात्रों ने किया 100 पर्सेंटाइल स्कोर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 19 अप्रैल 2025 (08:49 IST)
JEE Mains Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इंजिनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा जेईई मेन 2025 के दूसरे चरण के परिणाम शुक्रवार देर रात जारी कर दिए। परीक्षा में 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। इनमें राजस्थान के अभ्यर्थियों की सर्वाधिक संख्या है।

NTA के अनुसार, जेईई (मेन्स) में जाली दस्तावेजों सहित अनुचित साधनों का उपयोग करते पाए गए 110 परीक्षार्थियों के परिणाम पर रोक लगाई गई है।
 
छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन में टॉप 2.5 लाख रैंक धारक JEE एडवांस्ड एग्जाम दे सकेंगे। जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई को होनी है।
 
कैसे चेक करें परीक्षा परिणाम 
-जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं
-परिणाम लिंक पर क्लिक करें
-क्रेडेंशियल के तौर पर आवश्यक जानकारी भरें
-सबमिट पर क्लिक करें
-जेईई मेन परिणाम आपके सामने आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें। 

इससे पहले शुक्रवार को दिन में एनटीए ने जेईई मेन के दूसरे चरण की अंतिम एंसर शीट भी जारी कर दी थी। हालांकि इसके लिए छात्रों को 12 घंटे इंतजार करना पड़ा। 
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी