नई दिल्ली। कर्नाटक की नई औद्योगिक नीति से राज्य में 2023 तक मोबाइल उत्पादन मूल्य के हिसाब से 30,000 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच जाएगा और 1.2 लाख नए रोजगार सृजित होंगे। मोबाइल हैंडसेट और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों के संगठन आईसीईए ने रविवार को यह कहा।
आईसीईए के चेयरमैन पंकज महेन्द्रू ने कहा कि हमें भरोसा है कि इस प्रकार की पहल से ईएसडीएम (इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग) क्षेत्र को गति मिलेगी। देश में मोबाइल उत्पादन में राज्य की हिस्सेदारी फिलहाल 1 से 1.5 प्रतिशत (2,500 करोड़ रुपए) है। इसके 2023 तक 7 प्रतिशत या 30,000 करोड़ रुपए के ऊपर पहुंच जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इससे 2023 तक 1.2 लाख नौकरियों का भी सृजन होगा।