अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबर है। रेलवे की ओर से हजारों पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। रेलवे ने 31780 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। ये भर्तियां भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन में होंगी। आवेदन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होनी है। किसी अन्य माध्यम से आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
क्या है शैक्षणिक योग्यता : इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं परीक्षा की पास मार्कशीट होना आवश्यक है। इसके साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। आवेदकों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।
सेंट्रल रेलवे में 2,422 पदों पर होंगी भर्तियां : रेलवे भर्ती सेल की ओर से सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके जरिए मध्य रेलवे के विभिन्न वर्कशॉप/ यूनिट में ट्रेड अपरेंटिस के 2,422 पदों पर भर्तियां होंगी।
योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com/TradeApp/Login कर सकते हैं। आरआरसी सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार 16 फरवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।