RRB NTPC 2022 update : भर्ती परीक्षा में हिंसा के बाद रेलवे ने जारी की FAQ की सूची

शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 (07:13 IST)
नई दिल्ली। रेलवे की भर्ती परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर छात्रों के हिंसक प्रदर्शनों के बाद अभ्यर्थियों की समस्याएं सुलझाने के दबाव के बीच रेलवे ने ‘अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-जवाब’ (FAQ) की सूची जारी की ताकि उसकी भर्ती प्रक्रिया को समझाया जा सके।
 
रेलवे की गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC) और लेवल-1 की परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके बाद रेलवे को अपनी भर्ती प्रक्रिया रोकनी पड़ी और समस्या के समाधान के लिए समिति गठित करनी पड़ी।
 
‘अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-जवाब’ की सूची जारी करते हुए रेलवे ने अपनी अधिसूचित रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया से जुड़े भ्रम को दूर करने का प्रयास किया।
 
रेलवे ने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने 2018 से 2,83,747 रिक्तियां अधिसूचित की थीं और 1.32 लाख से ज्यादा भर्तियां कीं। बचे हुए पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने कोविड महामारी के बावजूद पिछले 3.5 साल में करीब 4 करोड़ कंप्यूटर आधारित जांच (सीबीटी) किए हैं।
 
रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह कहीं नहीं कहा गया है कि दूसरे सीबीटी के लिए 7 लाख अलग उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
 
Koo App
रेल मंत्रालय छात्रों की मांग के प्रति काफी संवेदनशील है। रेलवे बोर्ड स्तर पर हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है। RRB NTPC Results से संबंधित शिकायतें/सुझाव [email protected] पर 16.02.2022 तक भेजा जा सकता है। हाई पावर कमेटी द्वारा प्राप्त आपत्तियों की गंभीरता से जांच कर 04 मार्च तक रिपोर्ट सौंपी जाएगी । - East Central Railway (@ecrailway) 28 Jan 2022
छात्र संगठनों का बिहार बंद का आह्वान : रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के विरोध में अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) समेत कई छात्र संगठनों द्वारा 28 जनवरी को आहूत बिहार बंद का महागठबंधन में शामिल सभी विपक्षी दलों ने समर्थन किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी