सूत्रों ने बताया कि इन घोषणाओं की क्रियान्विती के क्रम में मालाखेड़ा, गांधीनगर तथा भिरानी थानों के लिए पुलिस निरीक्षकों के 1-1 पद, साडास में थाने के लिए उपनिरीक्षक के 1, सहायक उपनिरीक्षक के 5, हैड कांस्टेबल के 4 और कांस्टेबल के 29 पद स्वीकृत करने की मंजूरी दे दी है।