Government Jobs : इस राज्य में पुलिस विभाग में निकलीं नौकरियां, जल्द करें आवेदन

मंगलवार, 15 जून 2021 (18:20 IST)
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के 3 पुलिस निरीक्षकों सहित 42 नए पदों की मंजूरी दी है। आधिकारिक सूत्रों ने आज मंगलवार को बताया कि गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट में अलवर ग्रामीण के मालाखेडा, अजमेर के गांधीनगर (किशनगढ़) एवं हनुमानगढ़ के भिरानी पुलिस थानों को उपनिरीक्षक स्तर से निरीक्षक स्तर के थानों में क्रमोन्नत करने तथा चित्तौड़गढ़ जिले की पुलिस चौकी साडास (बेगूं) को थाने में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी।
ALSO READ: कर रहे हैं सरकारी नौकरी की तलाश तो आपके लिए जरूरी खबर
 
सूत्रों ने बताया कि इन घोषणाओं की क्रियान्विती के क्रम में मालाखेड़ा, गांधीनगर तथा भिरानी थानों के लिए पुलिस निरीक्षकों के 1-1 पद, साडास में थाने के लिए उपनिरीक्षक के 1, सहायक उपनिरीक्षक के 5, हैड कांस्टेबल के 4 और कांस्टेबल के 29 पद स्वीकृत करने की मंजूरी दे दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी