Fact Check: क्या केंद्र सरकार ने नई भर्तियों पर लगाई रोक? जानिए वायरल VIDEO का सच

मंगलवार, 15 जून 2021 (12:36 IST)
सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि भारत सरकार ने नई सरकारी नौकरियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। न्यूज चैनल News 24 के एक वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है। इस वीडियो में न्यूज एंकर वित्त मंत्रालय के एक मेमोरेंडम का जिक्र करते हुए कहता है कि केंद्र सरकार ने नई नौकरियों/पदों पर रोक लगा दी है।

क्या हो रहा वायरल-

वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अच्छे दिन दिखाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने अब रोज़गार देने से हाथ खड़े कर दिए हैं। किसी तरह की भी नौकरी/वैकेंसी केंद्र सरकार नहीं देगी। अगर नौकरी के लिए अप्लाई किया है तो अब वह भी रिजेक्ट हो जाएगा। सरसों/रिफाइंड तेल के भी दाम आसमान छू रहे हैं। पकौड़ा रोजगार भी गया नौकरी भी गई।”

अच्छे दिन दिखाने वाली PM @narendramodi जी की सरकार ने अब रोजगार देने से हाथ खड़े कर दिए।

किसी तरह की भी नौकरी वैकेंसी @BJP4India सरकार नहीं देगी। अगर नौकरी के लिए अप्लाई किया है तो अब वह भी रिजेक्ट।

सरसों रिफाइन तेल के भी दाम आसमान छू रहे हैं, पकौड़ा रोजगार भी गया नौकरी भी गई। pic.twitter.com/pY7mD0hULM

— Ajay Verma (@AjayVermajmm) June 14, 2021


क्या है इस वीडियो की सच्चाई-

पड़ताल शुरू करते हुए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें सरकार द्वारा नई सरकारी नौकरियों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई हो। अगर इस तरह का फैसला केंद्र द्वारा लिया गया होता तो यह खबर मीडिया में जरूर होती।

पड़ताल के दौरान हमने पाया कि News 24 के इस वीडियो को साल 2020 में भी फेसबुक और ट्विटर पर तेजी से शेयर किया गया था।



बडी खबर: केंद्र की मोदी सरकार ने सरकारी नौकरियों पर लगाई रोक। @IYC @IYCChhattisgarh @Cocopadhi @santhoshadv#SpeakUpForJobs #RozgarDo pic.twitter.com/gtXudlOjaE

— Subodh Haritwal (@subodhharitwal) September 13, 2020


साथ ही, हमें 5 सितंबर 2020 को वित्त मंत्रालय द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट के जरिए मेमोरेंडम को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया गया था। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट के ज़रिए बताया कि भारत सरकार ने सरकारी पदों पर पाबंदी नहीं लगाई है। यूपीएससी, एसएससी, आरआरबी जैसी सरकारी एजेंसियों में भर्ती प्रकिया पहले की तरह ही जारी रहेगी।

CLARIFICATION:
There is no restriction or ban on filling up of posts in Govt of India . Normal recruitments through govt agencies like Staff Selection Commission, UPSC, Rlwy Recruitment Board, etc will continue as usual without any curbs. (1/2) pic.twitter.com/paQfrNzVo5

— Ministry of Finance (@FinMinIndia) September 5, 2020


प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने भी ट्वीट कर वायरल वीडियो को भ्रामक बताया था।

दावा: एक मीडिया चैनल द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने नई भर्तियों की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। #PIBFactCheck: यह दावा भ्रामक है। SSC, UPSC आदि जैसी सरकारी एजेंसियों के माध्यम से भर्तियां सामान्य रूप से जारी रहेंगी।

यहाँ पढ़ें: https://t.co/MxQ9ZUGVaH pic.twitter.com/GvZfEiBBPh

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 14, 2020

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी