जयपुर। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर द्वारा कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देखा जा सकता है।
परीक्षा में 79.85 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी। 80.35 फीसदी लड़कियां सफल रहीं, जबकि 79.45 फीसदी लड़के पास हुए। परीक्षा परिणाम शिक्षा राज्यमंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने जारी किया।
इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 10.88 लाख (10,88,241) स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। पिछले साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में 79.86% स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए थे।