कानपुर के 46 कॉलेजों को दस-दस ब्रॉडबैंड कनेक्शन देगी बीएसएनएल

WD
WD
कानपुर, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर बीएसएनएल (भारत संचार निगम लि.) कानपुर के सरकारी डिग्री कॉलेजों और इंजीनियरिंग कॉलेजों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदान कर रही है। इसके पहले चरण में कानपुर और उसके आसपास के 46 कॉलेजों को चुना गया है जिन्हें अभी शुरुआत में दस-दस ब्रॉडबैंड कनेक्शन बहुत ही कम शुल्क पर दिए जा रहे है। योजना के अगले चरण में कॉलेजों को और अधिक ब्रॉडबैंड कनेक्शन दिए जाएँगे।

बहुत ही कम शुल्क पर कॉलेजों को इंटरनेट कनेक्शन दिए जाने का उद्देश्य छात्रों को कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिये प्रोत्साहित करना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र इसके इस्तेमाल से देश दुनिया के बारे में जानकारी हासिल कर सकें।

बीएसएनएल के महाप्रबंधक (मोबाइल) जी पी त्रिपाठी ने आज पत्रकारों को बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय की कॉलेजों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट से जोड़े जाने की योजना को बीएसएनएल अमल में ला रही है। इसी के तहत इस योजना के पहले चरण में कानपुर के 46 डिग्री कॉलेजों और इंजीनियरिंग कॉलेजों को चुना गया है।

उन्होंने बताया कि इस परियोजना में होने वाले खर्च का 75 प्रतिशत मानव संसाधन विकास मंत्रालय वहन करेगा जबकि 25 प्रतिशत खर्च संबंधित कॉलेज वहन करेगा। इसके अतिरिक्त पूरे खर्च पर बीएसएनएल 10 प्रतिशत की छूट इन कालेजों को प्रदान करेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें