अजूबा है इरादतन नोबॉल फेंकना

मंगलवार, 11 अक्टूबर 2011 (18:25 IST)
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर स्पॉट फिक्सिंग कर जानबूझकर नोबॉल फेंकने के आरोप के कारण भले चर्चा में आए हों लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि आमतौर पर कोई गेंदबाज कम से कम एक लाख मौकों में एक बार ही इरादतन नोबॉल फेंक सकता है।

स्पाट फिक्सिंग मामले में यहां साउथवार्क क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से गवाह के तौर पर पेश हुए स्काई स्पोर्ट्स के सांख्यिकी विशेषज्ञ बेनेडिक्ट बर्मांग ने अदालत से कहा कि उनकी गणना के अनुसार कई लाखों में एक बार ही जानबूझकर तीन नोबॉल एकसाथ फेंके जा सकते हैं।

अदालत को इस मामले में स्टिंग आपरेशन के दौरान रिकार्ड बातचीत सुनाई गयी है जिसमें तीन नोबॉल फेंके जाने का वादा किया गया और ठीक तय समय पर आमिर ने दो तथा आसिफ ने एक नोबॉल फेंक दी।

इस पर हैरानी जताते हुए बर्मांग ने कहा आमतौर पर तो गेंदबाज लाखों में एक गेंद को जानबूझकर नोबॉल कर सकते हैं लेकिन जहां तक इन दोनों गेंदबाजों का मामला है, इनकी विशेषज्ञता और कदमों की सटीकता के अनुसार ये 1.5 लाख गेंदों में एक बार ऐसा कर सकते हैं।

बर्मांग ने एक और हैरानी भरा खुलासा करते हुए कहा कि दुनिया भर की अन्य टीमों द्वारा फेंकी जाने वाली नोबॉल के मुकाबले पाकिस्तानी टीम 23 प्रतिशत अधिक नोबॉल फेंकती है लेकिन आसिफ की नोबॉल दर बाकी टीम साथियों के मुकाबले बेहद कम (दो नोबॉल प्रति टेस्ट) है।

साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी गणना के आधार पर लॉर्ड्स के मैदान दुनिया के किसी अन्य स्टेडियम के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक नोबॉल फेंके गए हैं। उन्होंने अदालत में बचाव पक्ष के वकील द्वारा दिखायी गयी तस्वीरों के आधार पर ही बताया कि आसिफ ने क्रीज से बिल्कुल मामूली दूरी से जबकि आमिर ने ज्यादा दूरी से नोबॉल फेंकी थी।

बर्मांग के इस बयान के बाद आसिफ और उनके वकील अलेक्जेंडर माइलेन को एक मौका मिल गया है। हालांकि उनके गणित को माइलेन ने अदालत में ही चुनौती देकर उसका आधार पूछा लेकिन बाद में उन्होंने इस गणना पर काफी हद तक सहमति जतायी थी।

उन्होंने कहा मैंने 50 टेस्ट मैच मैदान में जाकर देखे हैं और अगले पैर के लाइन से बाहर होने को आधार माने तो आमिर के ये दो नोबॉल मेरी समझ से सबसे लंबे नोबॉल हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें