लंदन कोर्ट में सुनवाई के दौरान पता चला कि पाकिस्तानी क्रिकेटर तत्कालीन कप्तान शाहिद अफरीदी को नीचा दिखाने और ढेर सारा धन बनाने के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और ट्वेंटी-20 मैच हारने के लिए तैयार थे।
कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों के कथित एजेंट मजहर मजीद ने पिछले साल अंडरकवर रिपोर्टर को कहा था कि खिलाड़ी अफरीदी की जगह तत्कालीन टेस्ट कप्तान सलमान बट को वन डे का कप्तान भी बनवाना चाहते थे और इसके लिए मैच फिक्स करने के लिए तैयार थे। साउथवर्क क्राउनकोर्ट में यह भी सुना गया कि एक भारतीय ने पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच हारने के लिए दस लाख डॉलर देने की पेशकश की थी।
FILE
बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ की सुनवाई कर रही ज्यूरी ने खिलाड़ियों के एजेंट मजहर मजीद और न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के अंडरकवर रिपोर्टर मजहर महमूद के बीच हुई बातचीत के वीडियो फुटेज देखे। रूपर्ट मडरेक के अब बंद कर दिए गये इस टैबलॉयड के पूर्व पत्रकार ने खुद को पूर्वी सट्टेबाजी सिंडिकेट का प्रमुख व्यक्ति के तौर पर पेश किया था।
अभियोजन पक्ष ने बट और आसिफ पर स्पॉट फिक्सिंग के तहत नोबॉल करने के लिए सहमत होने का आरोप लगाया था। ज्यूरी ने एजेंट और रिपोर्टर के बीच लंदन के एक होटल में बैठक की फुटेज भी देखी। जिसमें महमूद को मजीद को एक लाख 40 हजार पौंड देते हुए और मजीद को उनको गिनते हुए दिखाया गया है।
मजीद ने तब दावा किया था, ‘‘कई खिलाड़ी अफरीदी को नीचा दिखाना चाहते हैं क्योंकि वह उनकी राह में रोड़ा बनने की कोशिश कर रहा है तथा वह ट्वेंटी-20 और वन डे का कप्तान है। वे सभी बट को कप्तान बनाना चाहते हैं। वे किसी भी तरह से हारना चाहते हैं।’’
उसने कहा, ‘‘ तुम सही समय पर आए हो क्योंकि वन डे और ट्वेंटी-20 शुरू होने वाले हैं। हम इन ट्वेंटी-20 और वन डे में ढेर सारा पैसा बनाएंगे। ट्वेंटी-20 में उदाहरण के तौर पर मैं बता दूंगा कि कौन गेंदबाज कम से कम कितने रन खर्च करेगा।’’ मजीद ने कहा था, ‘‘बल्लेबाजी में बता दूंगा। उदाहरण के लिए दो सलामी बल्लेबाज सलमान और कामरान अकमल, आपको केवल 20 ओवर मिलते हैं और वे दो ओवर, तीन ओवर खराब करेंगे। ट्वेंटी-20 तो सबसे आसान है।’’
ज्यूरी ने इसके साथ ही मजीद के घर पर 21 अगस्त को मजीद की भारत के अज्ञात व्यक्ति से बात के रिकॉर्ड को भी सुना। इसमें इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच उस समय ओवल में चल रहे टेस्ट मैच जानबूझकर हारने पर लंबी बातचीत हुई है। मजीद को कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों का अपने साथ होने का संदर्भ देते हुए यह कहते हुए सुना गया, ‘‘मैच का परिणाम फिक्स करना कोई समस्या नहीं है। तुम जानते हो कि मैंने कितने किए। तुम जानते हो कि उन्होंने ऐसा किया।
एएफपी के अनुसार मजीद ने भारत के अपने साथी से कहा, ‘‘ तुम जानते हो कि कल रात हमारी किस बारे में बात हुई थी। तुम आज के मैच के लिए मुझे क्या पेशकश कर सकते हो। मुझे केवल कोई संख्या बताओ। हम लंबे समय तक बातचीत नहीं कर सकते।’’ अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया कि मजीद और वह अज्ञात व्यक्ति ऐसी संभावना तलाश कर हे थे ताकि पाकिस्तान जानबूझकर मैच हार जाए। मजीद ने कहा, ‘‘ बॉस तुम जानते हो कि मेरे पास कितने खिलाड़ी हैं। तुम जानते हो कि वे ऐसा करते हैं। इसलिए यह समस्या नहीं है। लेकिन तुम मुझे केवल आंकड़ा तो बताओ और मैं फिर तुमसे संपर्क करूंगा। हमारे पास ज्यादा समय नहीं है। दस लाख डॉलर ठीक है।’’
अज्ञात व्यक्ति ने कहा, ‘‘मैं तुम्हें एक मिलियन डॉलर दूंगा, लेकिन मैच का स्कोर निश्चित होना चाहिए।’’ इस बातचीत के बाद मजीद ने रिपोर्टर से कहा, ‘‘परिणाम पर बहुत बड़ी धनराशि लगी होती है। तुम इसे देख सकते हो।’’ इस मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया था। कोर्ट ने पहले मजीद को रिपोर्टर से यह कहते हुए सुना था कि पाकिस्तान ओवल मैच जीतने की कोशिश कर रहा है क्योंकि खिलाड़ी चाहते हैं कि बट ही टेस्ट कप्तान बने रहें। (भाषा)