इमरान ने की युवा कोच की वकालत

शनिवार, 13 जून 2009 (11:03 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान ने राष्ट्रीय टीम के लिए युवा कोच की सख्त जरूरत पर बल देते हुए कहा है कि ऐसे कोच टीम में जोश और ऊर्जा भरकर अच्छा परिणाम सामने ला सकते हैं।

इमरान ने कहा कि मौजूदा कोच इंतिखाब आलम इस जिम्मेदारी के लिए सही नहीं हैं। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से इंतिखाब की जगह किसी युवा व्यक्ति को कोच बनाने का आग्रह किया।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि मौजूदा कोच इंतिखाब आलम एक पुराने जमाने वाले कोच हैं और वे पाकिस्तान टीम को सही दिशा में नहीं ले जा सकते हैं।

समाचार पत्र 'द न्यूज' से इमरान ने पाकिस्तानी कप्तान युनूस खान के ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट को केवल मनोरंजक ब्रांड की तरह परोसने का भी समर्थन करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यूनुस सही कह रहे हैं, लेकिन आपको समझना होगा कि ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट केवल मनोरंजन के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें