नई दिल्ली। मैन ऑफ द मैच दिल्ली के अंडर-19 खिलाड़ी गुलजार सिंह संधू के हरफनमौला खेल (48 नाबाद, 2 छक्के, 2 चौके, 39 गेंदें व 2 कैच और 2 स्टंपिंग) तथा कप्तान यश कोठारी के शानदार प्रदर्शन (2/38 व 44 रन) की बदौलत उदय भान क्रिकेट अकादमी ने मोहन मिकिन्स मैदान पर खेले जा रहे 29वें अखिल भारतीय जेबीआर ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में रण स्टार क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रण स्टार क्लब के ओपनर्स अभिषेक गोस्वामी (50 रन, 10 चौके, 38 गेंदें) व राहुल यादव (20) ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़कर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी। लेकिन गोस्वामी के आउट होते ही रण स्टार ने अगले 32 रनों पर चार विकेट और खो दिए। अंतिम ओवरों में नितिन सिंह (37) व सुनील दलाल (50) ने उपयोगी पारियां खेल अपनी टीम के स्कोर को 240 रनों तक पहुंचा दिया। उदय भान क्रिकेट अकादमी की ओर से करण शर्मा (3/36) और यश गर्ग (2/27) सफल गेंदबाज रहे।
जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य पाने उतरी उदय भान अकादमी के ओपनर्स कुंवर पाठक (38 रन, 3 छक्के, 4 चौके, 29 गेंदें) व देव बत्रा (9) ने पहले विकेट के लिए 48 गेंदों पर 48 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को शानदार शुरुआत दी। लेकिन सुनील दलाल (4/37) ने एक ही ओवर में तीन खिलाड़ी आउट कर रण स्टार की मैच में वापसी करवा दी।
चौथे विकेट के लिए यश कोठारी व सुफियान आलम (54 रन, 1 छक्का, 7 चौके, 41 गेंदें) ने 85 रनों की साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को 134 रनों तक पहुंचा दिया। तेजस बरोका (3/58) ने यश कोठारी और करण शर्मा (9) को आउट कर मैच में एक बार फिर से वापसी की। लेकिन गुलजार सिंह संधू ने न केवल अंत तक बल्लेबाजी की बल्कि 48 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को क्वॉर्टर फाइनल में जगह दिला दी।