कमिन्स ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल

सोमवार, 17 अक्टूबर 2011 (13:14 IST)
युवा तेज गेंदबाज पैट्रिक कमिन्स को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में शामिल किया गया। अट्ठारह वर्षीय कमिन्स ने न्यू साउथ वेल्स की ओर से केवल तीन प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने नौ विकेट हासिल किए लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को संपन्न ट्वेंटी-20 श्रृंखला में उन्होंने प्रभावित किया है।

पिछले महीने तीन टेस्ट की श्रृंखला में श्रीलंका को 1-0 से हराने वाली टीम में कमिन्स के रूप में एकमात्र बदलाव किया गया है। वह जेम्स पैटिनसन की जगह लेंगे।

चयन समिति के अध्यक्ष एंड्रयू हिल्डिच ने कहा, ‘‘पैट्रिक सिर्फ 18 बरस की उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव छोड़ने की क्षमता दिखा चुका है। पिछले सत्र के अंत में अगर उसे चोट नहीं लगती तो पैट्रिक के श्रीलंका दौरे की टीम में जगह बनाने की भी संभावना थी।’’

ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट खेलने हैं जिसमें से पहला नौ नवंबर को केपटाउन में शुरू होगा जबकि दूसरा टेस्ट 17 नवंबर से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा।

टीम इस प्रकार है-


माइकल क्लार्क (कप्तान), शेन वॉटसन (उपकप्तान), माइकल बीयर, ट्रेंट कोपलैंड, पैट्रिक कमिन्स, ब्रेड हैडिन, रेयान हैरिस, फिल ह्यूज, माइक हसी, मिशेल जॉनसन, उस्मान ख्वाजा, नाथन ल्योन, शान मार्श, रिकी पोंटिंग और पीटर सिडल। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें