ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान स्टीव वॉ ने अपने देश में रहने वाले भारतीय छात्रों पर बढ़ रहे नस्लीय हमलों पर चिंता और दु:ख जताते हुए इन पर तत्काल रोक लगाने की माँग की है।
वॉ ने अपने बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर हमलों की संख्या बढ़ने से उन्हें काफी दु:ख और अचंभा हुआ है। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले वर्षों में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही देशों में कई युवाओं के साथ काम किया है और मैंने हमेशा ही एक-दूसरे देश के बारे में उनसे सकारात्मक बातें ही सुनी हैं।
गौरतलब है कि पिछले दो सप्ताह में कई भारतीय छात्रों पर ऑस्ट्रेलिया में नस्लीय हमले हुए हैं। इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले हजारों भारतीय छात्रों ने विशाल प्रदर्शन भी किया है लेकिन अब तक ये हमले रुक नहीं पाए हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व को भी मामला सुलझाने के लिए आगे आना पड़ा है।
इस पूरे प्रकरण से स्टीव वॉ काफी व्यथित हैं। वे क्रिकेट के अलावा कई सामाजिक कार्यों से भी भारत से जुडे रहे हैं और शायद यही कारण है कि उन्हें यह सब बहुत बुरा लग रहा है। इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि दोनों देशों के बीच हमेशा ही आर्थिक और खेलों के मामले में सद्भावपूर्ण रिश्ते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि किसी दूसरे देश में रहने वाले शख्स के लिए सुरक्षा एक अहम तथा गंभीर मुद्दा है और हमें इस दिशा में तत्काल प्रयास करने होंगे। मैं इस मामले से जुड़े सभी लोगों से इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोकने की अपील करता हूँ।