द. अफ्रीका के खेलमंत्री को मिली धमकी

सोमवार, 17 अक्टूबर 2011 (19:37 IST)
दक्षिण अफ्रीका के खेल मंत्री फिकिले एमबालुला ने खुलासा किया है कि उन्हें देश के क्रिकेट बोर्ड (सीएसए) के मुख्य कार्यकारी गेराल्ड मजोला के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की जांच नहीं करने की धमकी मिल रही है।

एमबालुला ने कहा कल रात मुझे फोन कॉल आया था। फोन करने वाले ने धमकी दी कि मैं क्रिकेट के मामले से हट जाऊं अन्यथा यह मेरे लिए खतरनाक हो सकता है लेकिन मैं इससे डरने वाला नहीं हूं क्योंकि हम नहीं चाहते हैं कि भ्रष्टाचार खेलों को जकड़ ले।

मजोला और सीएसए के अन्य अधिकारियों पर वर्ष 2009 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित कराने के लिए अनुचित तरीके से पैसे लेने का आरोप है।

एमबालुला ने कहा हम पर करदाताओं और प्रायोजकों के हितों का संरक्षण करने की जिम्मेदारी है। हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी वरना यह अन्य खेलों को भी अपनी चपेट में ले लेगा।

इस बीच सीएसए के कार्यकारी अध्यक्ष एके खान ने एक बयान में कहा मैं खेल मंत्री को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देता हूं। हमें उनके बयान का अध्ययन कर रहे हैं। हम जल्द से जल्द खेल मंत्री से मिलना चाहते हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें