भारतीय वनडे टीम में बदलाव नहीं

मंगलवार, 18 अक्टूबर 2011 (00:51 IST)
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ अगले तीन वनडे के लिए उसी टीम को बरकरार रखा है, जिसने पहले दो वनडे आसानी से जीत लिए हैं जबकि गौतम गंभीर अपनी शादी के कारण एकमात्र ट्‍वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से हट गए हैं।

राष्ट्रीय चयन समिति की यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में दूसरे वनडे के दौरान सोमवार को बैठक हुई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव संजय जगदाले ने एक विग्यप्ति में बताया कि अगले तीन वनडे के लिए इसी टीम को बरकरार रखा गया है।

भारत ने हैदराबाद में पहला वनडे 126 रन से और दिल्ली में दूसरा वनडे आठ विकेट से जीता। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की टीम में वापसी की जो उम्मीदें लगाई जा रही थीं, वे समाप्त हो गई। हरभजन को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सिरीज का इंतजार करना होगा।

गौतम गंभीर अपनी शादी के कारण कोलकाता में होने वाले एकमात्र ट्‍वेंटी-20 से हट गए हैं। ट्‍वेंटी-20 टीम में विस्फोटक ऑल राउंडर यूसुफ पठान और धुआंधार बल्लेबाज रोबिन उथप्पा की वापसी हुई है। पार्थिव पटेल को ट्‍वेंटी-20 टीम से बाहर कर दिया गया है।

टीमें : वनडे टीम : महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, विराट कोहली, पार्थिव पटेल, रवीन्द्र जडेजा, आर. अश्विन, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, उमेश यादव, मनोज तिवारी, वरुण आरोन, राहुल शर्मा और एस. अरविंद।

ट्‍वेंटी-20 टीम : महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, यूसुफ पठान, रवीन्द्र जडेजा, आर. अश्विन, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, उमेश यादव, मनोज तिवारी, वरुण आरोन, रॉबिन उथप्पा, राहुल शर्मा, एस. अरविंद। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें