भारत के पास अच्छे प्रदर्शन का मौका-सहवाग

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2011 (16:00 IST)
FILE
विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि आत्मविश्वास से लबरेज टीम इंडिया के पास इस बार विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने का अच्छा मौका है।

सहवाग ने ईएसपीएनस्टार. कॉम से कहा 'इस बार हमारी टीम काफी अच्छी है और हमारे पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हमारे पास इस बार टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने का अच्छा अवसर है।

उन्होंने कहा कि हम इस बार आत्मविश्वास से लबरेज हैं। हमारी टीम लगातार जीत दर्ज कर रही है। हमारी टीम की सबसे अलग बात यह है कि हम किसी भी हालात में मैच जीत सकते हैं।

सहवाग ने अपनी फिटनेस के बारे में कहा 'मैं इस समय पूरी तरह से फिट हूँ और विश्वकप में खेलने के लिए बेहद उत्साहित हूँ। मैं चोटिल होने के कारण वर्ष 2009 और 2010 में ट्‍वेंटी-20 विश्वकप में नहीं खेल पाया था।

उन्होंने कहा कि लेकिन इस बार मैं यह मौका गँवाना नहीं चाहता। हमारी टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी शानदार है और मैं चाहता हूँ कि भारतीय टीम की विश्वकप खिताब जीतने की मुहिम में मैं भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकूँ।

सहवाग ने टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा 'हमारी टीम जितनी अच्छी है। हमारे कप्तान धोनी भी उतने ही अच्छे हैं। उनके पास कई अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं।' धोनी एक 'कूल कप्तान' हैं और उनके पास अच्छे खिलाडी हैं इसलिए वह दबाव में भी शांत रहते हैं।

भारत ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अपने विश्वकप अभियान की शुरूआत करेगा। वर्ष 2007 के विश्वकप में भारत को बंगलादेश के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

लेकिन सहवाग ने कहा कि उनकी टीम इस बार बांग्लादेश से अपनी हार का बदला लेगी। उन्होंने कहा 'हम इस बार बांग्लादेशी टीम से बदला लेंगे। हम 2007 में बांग्लादेश से हार गए थे जिसके कारण हमें विश्वकप से बाहर होना पड़ा था लेकिन इस बार हम ऐसा नहीं होने देंगे।'

उन्होंने कहा कि हमारे पास बांग्लादेश को हराने के लिए अच्छी टीम है इससे हमें विश्वकप में भी अच्छी शुरूआत मिलेगी। हमारा पूरा ध्यान इस बार अच्छी शुरूआत करके विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने पर है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें