मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ अपनी 61 रन की पारी के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन पूरे किए। रैना को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए केवल सात रन की दरकार थी। वह वनडे में 3000 रन पूरे करने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज हैं।
श्रीलंका के खिलाफ 30 जुलाई 2005 को दाम्बुला में अपना पहला वनडे खेलने वाले रैना ने अब तक 126 मैच की 107 पारियों में 35.51 की औसत से 3054 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आज की अपनी पारी के दौरान घरेलू सरजमीं पर 1000 रन भी पूरे किए। वह भारतीय धरती पर अब तक 43 मैच में 1016 रन बना चुके हैं। (भाषा)