एशिया कप में विजयी आगाज करने से प्रसन्न नजर आ रहे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत का श्रेय विराट कोहली और गौतम गंभीर की दोहरी शतकीय साझेदारी को दिया।
धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ 50 रन की जीत के बाद कहा विराट और गौतम की साझेदारी में हालांकि ज्यादा बाउंड्री नहीं थी लेकिन उन्होंने टीम को मजबूत स्कोर का आधार दिया, जिसके बाद मैं और सुरेश रैना तेजी से स्कोर कर सके।
अपने गेंदबाजों के लिए धोनी ने कहा कि प्रवीण के लिए ऑफ डे था। जडेजा पर भी रन पडे और हम दो गेंदबाज शॉर्ट हो गए, इसलिए पार्ट टाइमर को लगाना पड़ा लेकिन इरफान, विनय और अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की। धोनी ने कहा माहेला जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब कुछ मुश्किल दिखाई दे रही लेकिन गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की।
अपनी शतकीय पारी से 'मैन ऑफ द मैच' बने विराट ने कहा ऑस्ट्रेलिया के बाद यहां की परिस्थितियों से जल्द अभ्यस्त होना मेरे लिए संतोषजनक है। मेरे और गौतम के बीच पहले भी बडी साझेदारी हो चुकी है और हम एक-दूसरे के खेल को अच्छी तरह समझते हैं। हमें एक-दूसरे को यह बताने की जरूरत नहीं रहती कि क्या करना है। ऐसी स्थिति में जीत संतोषजनक लगती हे जब विकेट धीमा हो और बाउंड्री लगाना आसान न हो। (वार्ता)