सचिन की वजह से हुआ राहुल शर्मा का चयन

बुधवार, 12 अक्टूबर 2011 (14:01 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग में दो बार सचिन तेंडुलकर का विकेट लेकर उन्हें अपनी गेंदबाजी का मुरीद बनाने वाले लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम में चयन का श्रेय भी इस स्टार बल्लेबाज को ही दिया।

राहुल ने अब तक अपने कैरियर में तेंडुलकर का विकेट हासिल करने को अपने लिए यादगार पल बताया। उन्होंने कहा कि आईपीएल के तीसरे सत्र में मैने मास्टर ब्लास्टर को अपने पहले ओवर के तीसरे गेंद पर आउट कर दिया था। यह मेरे लिए कभी न भूलने वाला पल है। मैं उस पल को भी भूलना नहीं चाहता हूं। मैं सचिन पाजी को आईपीएल में अबतक दो बार आउट कर चुका हूं।

राहुल इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने की पूरी संभावना है। उनका मानना है कि उन यह सपना भी तेंडुलकर की वजह से ही पूरा हो रहा है।

उन्होंने कहा कि सचिन ने बीसीसीआई के अधिकारियों से मुझे अंतरराष्ट्रीय मैचों में मौका दिए जाने की सिफारिश की थी। मैं समझता हूं कि कडी मेहनत और अच्छी गेंदबाजी के साथ उनकी तारीफ और सिफारिश का भी टीम में मेरे चयन में योगदान है।

राहुल ने कहा कि भारतीय टीम में खेलना मेरा एक बडा सपना रहा है जो अब पूरा होने जा रहा है और मैं टीम को अपनी तरफ से बेहतर देने की कोशिश करूंगा। अब तक मैं टीम के खिलाड़ियों को टीवी पर देखता था और अब उनके साथ नीली जर्सी में खेलने की कल्पना से काफी रोमांचित हूं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें