विवादास्पद ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स के अंतरराष्ट्रीय करियर को आज उस समय एक और झटका लगा जब इंग्लैंड में आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 चैम्पियनशिप से बाहर करने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने उनका केंद्रीय अनुबंध रद्द कर दिया।
सीए ने कहा कि उन्होंने साइमंड्स का नाम 25 खिलाड़ियों की उस सूची से हटा दिया गया है जिन्हें 2009-10 सत्र के लिए एक साल के अनुबंध की पेशकश की गई और उनकी जगह तेज गेंदबाज शान टैट को अनुबंध की पेशकश की गई है।
सीए के राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष एंड्रयू हिल्डिच ने एक बयान में कहा कि एंड्रयू साइमंड्स का अनुबंध वापस लेने के बाद खिलाड़ियों को अनुबंध देने के लिए इस्तेमाल होने वाली सीए की रैंकिंग प्रणाली के मुताबिक शान टैट 2009-10 के लिए सीए का अनुबंध हासिल करने की स्थिति में पहुँच गया है।
उन्होंने कहा कि शान जब सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा हो तो वह हमारी एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 टीमों का अहम खिलाड़ी है और मुझे पूरा यकीन है कि वह इस मौके का पूरा फायदा उठाएगा।
सीए के संचालन प्रबंधक माइकल ब्राउन ने हालाँकि कहा कि साइमंड्स को ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट खेलने की स्वीकृति है और उन्होंने उम्मीद जताई कि यह 34 वर्षीय ऑलराउंडर अपने घरेलू टीम क्वीन्सलैंड के लिए खेलता रहेगा।