स्मिथ ने की पार्नेल की प्रशंसा

शुक्रवार, 12 जून 2009 (10:04 IST)
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने विश्व ट्वेंटी-20 सुपर आठ के मैच में इंग्लैंड पर सात विकेट की जीत दर्ज करने के बाद युवा गेंदबाज वायने पार्नेल की प्रशंसा की।

पार्नेल ने 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड को 111 रन के नेल्सन स्कोर पर समेटने में सफल रही। इसके बाद मैन ऑफ द मैच बने जैक कैलिस ने नाबाद 57 रन बनाकर टीम को 10 गेंद रहते जीत दिलाई।

स्मिथ ने कहा कि हमने अच्छी गेंदबाजी की और मैदान पर सभी ने अपनी भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई।

उन्होंने कहा कि पार्नेल का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने सब कुछ अच्छी तरह से निपटाया। दर्शक हालाँकि हमारा समर्थन नहीं कर रहे थे, लेकिन वे परिस्थितियों से अच्छी तरह से निपटे।

कैलिस ने भी दो विकेट चटकाए। उन्होंने कहा कि वे अपनी गेंदबाजी पर ध्यान लगा रहे हैं। पिछले दो या तीन वर्षों में उन्होंने गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है। आईपीएल में काफी तरह की गेंद फेंकने की कला सीखी।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस विकेट पर 140 रन बन सकते थे लेकिन हमारे गेंदबाजों ने उन्हें 111 रन ही रोक दिया।

इंग्लैंड के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने कहा कि उनकी टीम को रविवार को गत चैम्पियन भारत के साथ होने वाले मैच से पहले एकजुट होना होगा। इंग्लैंड को लीग चरण के शुरुआती मुकाबले में हॉलैंड से हार का सामना करना पड़ा था।

उन्होंने कहा कि यह सचमुच हमारे लिए अभी तक काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हमें उस टीम ने हराया, जिसने मैदान पर बेहतरीन कैच लपके और बल्लेबाजों पर दबाव बनाया।

कॉलिंगवुड ने कहा हमने कोई साझेदारी नहीं निभाई। हमें बल्लेबाजी में एकजुट होने और रन बनाने के लिए सकारात्मक की जरूरत है।

वेबदुनिया पर पढ़ें