फिंच के सर्वश्रेष्ठ शतक से ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर 2-0 की बढ़त

सोमवार, 25 मार्च 2019 (16:24 IST)
शारजाह। कप्तान आरोन फिंच (नाबाद 153) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और उनकी उस्मान ख्वाजा (88) के साथ 209 रनों की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दूसरे वनडे में 8 विकेट से पराजित कर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
 
ऑस्ट्रेलिया की वनडे में यह लगातार 5वीं जीत है। इससे पहले उसने भारत दौरे में लगातार 3 मैच जीतकर वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी। पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान के 115 रनों की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में 2 विकेट पर 285 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
 
फिंच को नाबाद 153 रनों की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला है। फिंच ने 143 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्के लगाए। यह उनका 13वां शतक है। फिंच के साथ ओपनिंग बल्लेबाज ख्वाजा ने 109 गेंदों की पारी में 8 चौके लगाकर 88 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से एकमात्र विकेट यासिर शाह को मिला।
 
इससे पहले पाकिस्तान की पारी में ओपनिंग क्रम के सस्ते में आउट होने के बाद चौथे नंबर के बल्लेबाज रिजवान ने 126 गेंदों में 11 चौके लगाकर 115 रनों की शतकीय पारी खेली। कप्तान शोएब मलिक ने भी 6ठे नंबर पर 61 गेंदों की पारी में 3 चौकों की मदद से 60 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जाए रिचर्ड्सन ने 16 रनों पर 2 और नाथन कोल्टर नाइल ने 52 रन पर 2 विकेट निकाले। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी