इससे पहले पाकिस्तान की पारी में ओपनिंग क्रम के सस्ते में आउट होने के बाद चौथे नंबर के बल्लेबाज रिजवान ने 126 गेंदों में 11 चौके लगाकर 115 रनों की शतकीय पारी खेली। कप्तान शोएब मलिक ने भी 6ठे नंबर पर 61 गेंदों की पारी में 3 चौकों की मदद से 60 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जाए रिचर्ड्सन ने 16 रनों पर 2 और नाथन कोल्टर नाइल ने 52 रन पर 2 विकेट निकाले। (वार्ता)