ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 180 रन बनाए हैं और वह अब भी दक्षिण अफ्रीका से केवल 41 रन आगे है। डिविलियर्स ने 126 रन की लाजवाब पारी खेली। उन्हें पुछल्ले बल्लेबाजों विशेषकर वर्नोन फिलैंडर (36) और केशव महाराज (30) से अच्छा सहयोग मिला, जिससे दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 382 रन बनाकर 139 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रहा।
रबाडा ने डेविड वॉर्नर (13) को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को शुरूआती झटका दिया। पहले स्पेल में रबाडा की तेजी देखने लायक थी। तब उनकी सबसे तेज गेंद की रफ्तार 151 किमी थी। कैमरून बैनक्राफ्ट (24) ने लुंगी एनगिडी की गेंद विकेटों पर खेली जबकि बाएं हाथ के स्पिनर महाराज ने चाय के विश्राम से पहले स्टीवन स्मिथ (11) का कीमती विकेट लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को विकेट के पीछे कैच कराया।
इससे पहले डिविलियर्स ने फिलैंडर के साथ आठवें विकेट के लिए 84 और महाराज के साथ नौवें विकेट के लिए 58 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की। डिविलियर्स ने शुरू से ही गेंदबाजों को निशाने पर रखा तथा अपना कुल 22वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठा शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 146 गेंदें खेली तथा 20 चौके और एक छक्का लगाया। (भाषा)