45 रन देकर लिए 4 विकेट, मैन ऑफ द मैच एडम जैंपा की फिरकी में उलझे भारतीय बल्लेबाज

गुरुवार, 23 मार्च 2023 (13:49 IST)
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के मैन ऑफ द मैच एडम जैंपा ने मेहमानों की वापसी कराई। टेस्ट से दरकिनार किए जाने वाले एडम जैंपा को पहले 2 ओवरों में रोहित शर्मा द्वारा प्रहार झेलने पड़े थे। लेकिन पॉवरप्ले की पाबंदिया हटने के बाद ही उनको स्पिन मिलनी शुरु हो गई।

खतरनाक दिख रहे शुभमन गिल को उन्होंने पगबाधा आउट किया। इससे पहले स्टीव स्मिथ एक रिव्यू कोहली पर गंवा चुके थे लेकिन उन्होंने जैंपा की बात पर यकीन किया और रीप्ले में दिखाया कि गेंद पहले पैड पर लगी है। शुभमन गिल 49 गेंदों  पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रनों पर आउट हुए। यहां से भारत की बल्लेबाजी थोड़ी धीमी हुई जिसका फायदा ऑस्ट्रेलिया को हुआ।

इसके बाद एडम जैंपा ने खतरनाक दिख रही साझेदारी तोड़ी और केएल राहुल को एबॉट के हाथों कैच आउट करवाया। केएल राहुल ने 50 गेंदो में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए।

अंतिम ओवरों में हार्दिक और जड़ेजा को आउट कर सुनिश्चित की ऑस्ट्रेलिया की जीत

अंतिम ओवर में लगातार विकेट गिरने के बाद हार्दिक पांड्या और रविंद्र जड़ेजा संभल कर खेल रहे थे। अंतिम 10 ओवरों में एडम जैंपा के 2 ओवरों पर मैच का दारोमदार टिका था। भारतीय बल्लेबाज उन पर आक्रमण करने की सोच रहे थे क्योंकि जरूरी रन गति 6.5 की हो गई थी।

लेकिन एडम जैंपा ने ऐसा कुछ नहीं होने दिया, बल्कि हार्दिक पांड्या को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच करवा कर ऑस्ट्रेलिया का 1 हाथ ट्रॉफी पर रखवा दिया। हार्दिक पांड्या ने 40 गेंदो में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए।इसके बाद रविंद्र जड़ेजा भी उनपर आगे बढ़कर शॉट मारने के चक्कर में स्टॉइनिस को कैच थमा बैठे। भारत के लिए मैच यहीं खत्म हो गया था।

What a spell from Adam Zampa on decider ODI match against India.

Gets Gill on 37 runs.
Gets Rahul on 32 runs.
Gets Hardik on 40 runs.
Gets Jadeja on 18 runs.

His bowling figure (10-0-45-4) and he picked big wickets and gets well set batters. Incredible bowling from Zampa! pic.twitter.com/O3nicoDh0B

— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 22, 2023
एडम जम्पा ने 45 रन पर चार विकेट लेकर भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया, उन्हें ‘प्लेयर आफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यहां सफलता मिली है। यहां आकर खेलना बड़ी चुनौती है। एशटन एगर ने मैच का रूख बदल दिया। ’’वहीं मिचेल मार्श को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया जिन्होंने तीन मैचों में 194 रन बनाये।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी