भारत बनाम न्यूजीलैंड : सरफराज की शतकीय पारी से भारत की शानदार वापसी

WD Sports Desk
शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 (12:49 IST)
UNI

India vs New Zealand : सरफराज खान के पहले नाबाद शतक और ऋषभ पंत की नाबाद 53 रन की तेज पारी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को शुरुआती सत्र में भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
 
बारिश ने दिन के पहले सत्र के खेल में खलल डाला और खिलाड़ियों को मैदान के बाहर जाना पड़ा। अंपायरों ने थोड़ी देर इंतजार करने के बाद लंच की घोषणा कर दी।
 
बारिश के कारण खेल को रोके जाते समय भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 344 रन बना लिए । भारत अब भी न्यूजीलैंड से 12 रन पीछे हैं।

<

Steady rainfall. Don't see this stopping soon.#INDvNZ pic.twitter.com/ZNh6HyBoZv

— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) October 19, 2024 >
ALSO READ: सरफराज खान का तूफानी शतक, ड्रेसिंग रूम से विराट-रोहित का रिएक्शन हुआ Viral

UNI

 
सरफराज 154 गेंद में 16 चौके और तीन छक्के की मदद से 125 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। विकेटकीपिंग के दौरान घुटने में चोट लगने के कारण मैच के तीसरे दिन मैदान से बाहर रहे पंत (Rishabh Pant) ने वापसी करते हुए अब तक की 56 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए हैं।

<

Rishabh Pant's crazy consistency in the 3rd innings of a Test.  pic.twitter.com/fx0LwioQXz

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2024 >
इन दोनों ने दिन के पहले सत्र में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखते हुए चौथे विकेट के लिए अब तक 113 रन की अटूट साझेदारी कर ली है। (भाषा)