अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

WD Sports Desk
मंगलवार, 7 मई 2024 (17:59 IST)
अहमदाबाद में जन्में अमेरिका के बाएं हाथ के स्पिनर निसर्ग पटेल टी20 विश्व कप के दौरान 12 जून को न्यूयॉर्क में अपने अनुभवी भारतीय समकक्ष रविंद्र जडेजा और ‘रन मशीन’ विराट कोहली को चुनौती देने का इंतजार कर रहे हैं।निसर्ग ने 2003 में अमेरिका में बसने से पहले भारत में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है।

इस 36 साल के खिलाड़ी ने फार्मास्युटिकल विज्ञान में स्नातकोत्तर किया है और एक चिकित्सा अनुसंधान कंपनी के साथ पूर्णकालिक नौकरी करते हैं।अमेरिका की टीम एक जून को कनाडा के खिलाफ मैच के साथ अपने टी20 विश्व कप के अभियान का आगाज करेगी। निसर्ग को हालांकि इस मैच से ज्यादा इंतजार भारत के खिलाफ मुकाबले का है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं रन मशीन विराट से पूछूंगा कि आप यह कैसे करते हैं? खासकर जब लक्ष्य का पीछा करने की बात आती है। जडेजा से मैं खेल की साधारण चीजें जानना चाहूंगा, जैसे कि वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के लिए कैसे तैयारी करते हैं।’’निसर्ग ने अमेरिका के लिए 41 वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख