एडम मार्करम ने साल 2024 का पहला टेस्ट शतक या शतक जड़ दिया
मार्कराम ने 99 गेंद में 16 चौके और दो छक्के से शतक पूरा किया
इस पिच पर कोई बल्लेबाज 50 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पा रहा था
INDvsSA बुरे फॉर्म से जूझ रहे और चोटिल स्थायी कप्तान टेम्बा बावुमा की जगह पर मजबूरन सलामी बल्लेबाजी संभाल रहे एडम मार्करम ने साल 2024 का पहला टेस्ट शतक या शतक जड़ दिया है। लगातार मोहम्मद सिराज की गेंदों पर आउट होने वाले एडम मार्कर्म ने इस बार विकेटों के पतझड़ के बीच भी शतक जड़ दिया। उनके शतक की वजह से दक्षिण अफ्रीका 79 रनों का लक्ष्य भारत को दे पाया। सलामी बल्लेाबज ऐडन मार्कराम (106 रन) के शतक की मदद से मेजबान टीम इस स्कोर तक पहुंच सकी।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 61 रन देकर छह विकेट झटके। मुकेश कुमार ने दो जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक एक विकेट झटके।दक्षिण अफ्रीका ने सुबह तीन विकेट पर 62 रन से आगे खेलना शुरू किया, तब मार्कराम 36 रन पर खेल रहे थे।मार्कराम ने 99 गेंद में 16 चौके और दो छक्के से शतक पूरा किया।
आज वह साल 2024 का पहला अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे लेकिन मार्करम के आक्रामक अंदाज से पता लग गया कि वह इस साल के सबसे पहले शतकवीर बनने जा रहे हैं। इस पिच पर कोई बल्लेबाज 50 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पा रहा था और ऐसे में मार्करम का शतक जड़ना अविश्वसनीय है।