जानिए क्यों सुनील गावस्कर भड़के दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर पर (Video)

WD Sports Desk

गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (13:10 IST)

INDvsSA पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बुधवार को भारत के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर हैरानी व्यक्त की।

एल्गर का फैसला उन पर भारी पड़ गया क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 55 रन पर ढेर हो गयी जो भारत के खिलाफ उसका सबसे कम स्कोर था। भारतीय टीम भी पहली पारी में 153 रन पर सिमट गयी जिससे उसने 98 रन पर बढ़त हासिल की।

ALSO READ: 50 साल से क्रिकेट देख रहा हूं,...सुनील गावस्कर ने KL Rahul के शतक पर बांधे तारीफों के पूल

गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर अपने मैच विश्लेषण में कहा, ‘‘जो कुछ हुआ उससे मैं थोड़ा हैरान था। क्योंकि काफी दफा कप्तान और कोच पिच के बारे में काफी चर्चा करते हैं। ’’

गावस्कर ने कहा कि पहले टेस्ट में भारत को पारी से हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका के पास उन्हें पहले बल्लेबाजी कराकर दबाव बनाने का अच्छा मौका था।उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आपको भारतीय टीम के मनोदशा को भी देखना था। दूसरी पारी में इतनी खराब बल्लेबाजी से पारी से हारने के बाद इस नयी पिच पर पहले बल्लेबाजी करना थोड़ा रक्षात्मक होता। ’’

A bowling paradise?
Another day with wickets written all over it?
How do you contain runs today?
What should #TeamIndia look out for?#SunilGavaskar answers them all & previews an eventful Day 2

Tune-in to #SAvIND 2nd Test
Today, 12:30 PM | Star Sports Network#Cricket pic.twitter.com/9pjgmkuoZ4

— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2024
गावस्कर ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के पास जो तेज गेंदबाज हैं, वे उनकी बदौलत फायदा उठा सकते थे ’’उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020-21 में एडीलेड टेस्ट को भी याद किया जिसमें भारतीय टीम महज 36 रन पर आउट हो गयी थी और उसने मेलबर्न टेस्ट में वापसी करते हुए चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 की यादगार जीत हासिल की थी।

गावस्कर ने कहा, ‘‘ऐसा ही कुछ दो साल पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था जिसने भारत को 36 रन पर समेट दिया था। लेकिन भारतीय टीम ने मेलबर्न में वापसी की। ’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी