INDvsENG इंग्लैंड के खिलाफ भारत 2-1 से सीरीज में आगे हो चुका है और किसी भी प्रकार से इंग्लैंड को दुबारा टेस्ट सीरीज में वापसी नहीं कराना चाहता। ऐसे में सबकी नजरें रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट असोसिएशन पर लगी है कि चौथे टेस्ट में कैसी पिच तैयार की जाती है।
पिच पर टॉस बहुत अहम भूमिका निभाएगा। अब तक तीनों मैचों में जिस टीम ने टॉस जीता है वह मैच जीतने में भी सफल हुआ है। पहले टेस्ट में स्पिन गेंदबाजों के मुफीद पिच पर भारत 28 रन से हारा तो अगले दो मैचों की पिच थोड़ी सपाट बनाई गई।