न्यूजीलैंड के खिलाफ मजबूती से खेलने की जरुरत, भारतीय कोच ने दिया बयान

WD Sports Desk
गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 (12:01 IST)
INDvsNZभारतीय महिला टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने कहा कि टीम टी20 विश्व कप की ‘निराशा’ को पीछे छोड़ कर गुरुवार से यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में मजबूती से मैदान में उतरेगी।भारतीय टीम को यूएई में खेले गये इस विश्व कप के शुरूआती मुकाबले में न्यूजीलैंड ने हराया था। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही जबकि न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट का चैम्पियन बना।

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा कि भारतीय टीम का इन परिस्थितियों में सामना करना बड़ी चुनौती होगी।उन्होंने कहा, ‘‘ भारत के खिलाफ उनकी परिस्थितियों में खेलना हमेशा एक बड़ी चुनौती होगी। इसलिए, हम उस चुनौती को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं। हम टी20 विश्व कप में मिली लय को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।’’

इस 35 साल की खिलाड़ी ने यह भी कहा कि कीवी टीम अगले साल भारत में होने वाले महिला वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश में महत्वपूर्ण अंक हासिल करना चाहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे लिए इस श्रृंखला में विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन अंक हासिल करना दाव पर हैं। इसलिए हमारी पहली प्राथमिकता अगले साल के विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन हासिल करना है। मुझे लगता है कि हम यहां आने और कुछ सफलता हासिल करने के लिए वास्तव में अच्छी स्थिति में हैं।’’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख