जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंका के पहले मैच में मैथ्यूज कप्तान थे जिसमें उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब बांग्लादेश के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच से पहले उनकी फिटनेस पर नजर रखी जा रही है। श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच तिलन समरवीरा ने कहा, मुझे लगता है कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है।
समरवीरा ने कहा, मैं अभी स्पष्ट नहीं कह सकता कि उन्हें क्या परेशानी है। हम विशेषज्ञों की राय का इंतजार कर रहे हैं। मैथ्यूज के बाहर होने की दशा में मध्यक्रम के बल्लेबाज दिनेश चांदीमल को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। (भाषा)