पंजाब ने पहले सत्र के बाद ही बना दिया था अर्शदीप को सीनियर, 7 सत्रों में चटका चुके हैं 84 विकेट

WD Sports Desk

गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 (16:30 IST)
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा कि जब से वह पंजाब किंग्स की टीम से जुड़े हैं तब से उन्हें सीनियर खिलाड़ी होने का अहसास हो रहा है तथा उन्होंने उन पर भरोसा दिखाने के लिए इस आईपीएल फ्रेंचाइजी का आभार व्यक्त किया।यह 26 वर्षीय खिलाड़ी जब किशोर था तभी पंजाब किंग्स (पूर्व में किंग्स इलेवन पंजाब) से जुड़ गया था और तब से वह इस टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं और उसकी तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे हैं।

अर्शदीप ने पंजाब की तरफ से सात सत्र में 84 विकेट लिए हैं। उन्होंने पिछले साल 19 विकेट लिए थे जो किसी एक सत्र में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह आईपीएल के मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक आठ विकेट ले चुके हैं।

Arshdeep Singh & Marco Jansen trolling Kolkata Knight Riders #PBKSvsKKR #PBKSvKKR pic.twitter.com/H8znzZBA8l

— Anisht Dev (@cricketcoast) April 15, 2025
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कैंडिड विद किंग्स एपिसोड के दौरान कहा, ‘‘‘जबसे मैं पंजाब किंग्स से जुड़ा हूं तब से पहले साल को छोड़कर मुझे अहसास होने लगा था कि मैं सीनियर खिलाड़ी हूं। मैं पिछले सात साल से इस टीम से जुड़ा हूं तथा पहले साल के बाद मुझे महसूस होने लगा था कि मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे जो जिम्मेदारी दी गई उससे मुझे भारतीय टीम और फ्रेंचाइजी टीम में एक खिलाड़ी और एक व्यक्ति के रूप में बेहतर बनने में मदद मिली। ’’

अर्शदीप ने कहा कि उन्हें बहुत पहले समझ में आ गया था कि छोटी सी गलती भी टीम पर भारी पड़ सकती है और इसलिए उन्हें मैदान पर हर समय सतर्क रहना होगा।उन्होंने कहा, ‘‘मेरी भूमिका काफी पहले स्पष्ट कर दी गई थी और इसलिए मैं जानता था कि मैच के महत्वपूर्ण पलों में मुझे कोई गलती नहीं करनी है क्योंकि ऐसे समय में रणनीति के अनुसार काम नहीं करने पर टीम गंभीर संकट में पड़ सकती है। इसलिए मैं अपनी भूमिका के प्रति गंभीर हो गया और बहुत पहले से सीनियर खिलाड़ी की तरह सोचने लगा।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी