पहले गेंद फिर बल्ले से पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान पर दो विकेट से दिलाई रोमांचक जीत

WD Sports Desk

सोमवार, 4 नवंबर 2024 (16:10 IST)
AUSvsPAK गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद जॉश इंग्लिस (49), स्टीव स्मिथ (44) और कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 32) के सहारे ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले में पाकिस्तान को 99 गेंदें शेष रहते दो विकेट से हरा दिया हैं।

204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में मैथ्यू शॉर्ट (एक) का विकेट गवां दिया। 28 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में जेक फ्रेजर मक्गर्क (16) रन बनाकर नसीम शाह का शिकार बने। इसके बाद स्टीव स्मिथ और जॉश इंग्लिस ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजोंं ने तेजी के साथ रन बटोरे। स्मिथ और इंग्लिस के बीच तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई। 17वें ओवर में हारिस रउफ ने स्टीव स्मिथ (44) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

20वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने जॉश इंग्लिस को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। जॉश इंग्लिस ने 42 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए (49) रनों की पारी खेली। मार्नस लाबुशेन (16), ऐरन हार्डी (10), ग्लेन मैक्सवेल (शून्य) और शॉन ऐबट (13) रन बनाकर आउट हुये। ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरते रहे लेकिन उसने रनों की रफ्तार कम नहीं होने दी।

A thrilling start to the ODI series sees Australia emerge victorious in a nail-biting contest against Pakistan #AUSvPAK: https://t.co/kxMj5UZEiG pic.twitter.com/naTy5ajGeR

— ICC (@ICC) November 4, 2024
बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान पैट कमिंस एक छोर थामे रहे और उन्होंने टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। कमिंस ने 31 गेंदों में चार चौकों की मदद से (नाबाद 32) रनों की पारी खेली। मिचेल स्टार्क (दो) रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवर में आठ विकेट पर 204 रन बनाकर दो विकेट से मुकाबला जीत लिया।
पाकिस्तान की ओर हारिस रउफ ने तीन विकेट लिये। शाहीन शाह अफरीदी को दो विकेट मिले। मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले मिचेल स्टार्क (तीन विकेट) और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 203 के स्कोर पर समेट दिया था।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसने 24 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। तीसरे ओवर में मिचेल स्टार्क ने सईम अयूब (एक) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। उनका अगला शिकार अब्दुल्लाह शफीक (12) बने। इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी संभालने का प्रयास किया।

दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 39 रन जोड़े। एडम जम्पा ने बाबर आजम (37) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। अगले ही ओवर में पैट कमिंस ने कामरान गुलाम (पांच) को पवेलियन भेज दिया। आगा सलमान (12), इरफान खान (22) रन बनाकर आउट हुये। पाकिस्तान के लिये मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक (44) रनों की पारी खेली। शाहीन शाह अफरीदी (24) और हारिस रउफ (शून्य) पर आउट हुये। नसीम शाह ने चार छक्के और एक चौका लगाते हुये (40) रनों की आतिशी पारी खेली।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सका और पूरी टीम 46.4 ओवर में 203 के स्कोर पर सिमट गई।ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिये। पैट कमिंस, ऐडम जम्पा को दो-दो विकेट मिले। शॉन ऐबट और मार्नस लाबुशेन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी