मेलबर्न। मेजबान इंग्लैंड और भारत को 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन एलन बॉर्डर और ब्रेट ली जैसे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गजों का मानना है कि पिछली बार का उपविजेता न्यूजीलैंड और दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट में छुपा रूस्तम हो सकते है।
ऑस्ट्रेलिया को 1987 में विश्व चैम्पियन बनाने वाले पूर्व कप्तान बॉर्डर ने कहा, ‘जब मैं वेस्टइंडीज की टीम को देखता हूं तो वह काफी खतरनाक टीम है। अगर उनकी टीम ने लय हासिल कर ली तो वे बहुत खतरनाक हो जाएंगे। मुझे पता है मैच जितना छोटा होता है वे उतने खतरनाक होते जाते है, लेकिन मुझे लगता है इंग्लैंड में हालात उनके मुताबिक होता है।’
उन्होंने कहा, ‘वेस्टइंडीज, मुझे लगता कि उनकी टीम का आत्मविश्वास थोड़ा बढ़ा हुआ है। हाल के दिनों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। क्रिस गेल भी जीत के साथ करियर खत्म करना चाहेंगे। उनकी बल्लेबाजी इन मैदानों के अनुकूल है। मेरे लिए वे छुपा रूस्तम है।’