ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमों ने दो बदलाव किए हैं। रोहित शर्मा भारतीय टीम में वापस लौटे हैं और ईशान किशन को आराम दिया गया है।तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को आजमाया गया है।वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने कीपर जोश इंग्लिस को आराम देकर एलेक्स कैरी को टीम में शामिल किया है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल की जगह पर नेथन एलिस को जगह दी गई है।