INDvsAUSऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को खेले जा रहे चौथे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि आज हमने टीम में पांच बदलाव किए गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से पीछे है और सीरीज में बने रहने के लिए उसे यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। वहीं भारत अगर यह मैच जीत लेता है तो सीरीज का फैसला शुक्रवार को ही हो जाएगा।
भारत:ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार कुमार यादव(कप्तान), श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, मुकेश कुमार, आवेश खान और रवि बिश्नोई।