ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री विराट कोहली से एक फैन की तरह मिले (Video)

WD Sports Desk

गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (19:24 IST)
AUSvsINDऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने यहां पांचवें और निर्णायिक टेस्ट से पूर्व बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत की क्रिकेट टीम से मुलाकात की और गॉवस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सराहना की।ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है और सिडनी टेस्ट का नतीजा यह तय करेगा कि मेजबान टीम एक दशक से भी अधिक समय के बाद ट्रॉफी हासिल कर पाती है या नहीं।

बाकी सभी खिलाड़ियों से उन्होंने हाथ मिलाया लेकिन विराट कोहली से वह एक फैन की तरह मिले। विराट कोहली के आने पर वह अपना मोबाइल लेकर आए और कुछ गुफ्तगू भी की।

Unreal aura. Australia PM literally behaved like a Kohli Fandompic.twitter.com/NyAoVxjCgQ

— Hindutva Knight (@HPhobiaWatch) January 2, 2025
अल्बनीज ने दोनों टीम के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए टिप्पणी की, ‘‘ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम ने हमें पहले ही गर्मियों में शानदार क्रिकेट दिखाया है।’’उन्होंने कहा, ‘‘जब शुक्रवार को पांचवां टेस्ट शुरू होगा तो मैकग्रा फाउंडेशन के महान काम के समर्थन में एससीजी गुलाबी रंग से भर जाएगा। चलो ऑस्ट्रेलिया।’’

स्थानीय मीडिया के अनुसार अल्बनीज ने श्रृंखला में बुमराह के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। बुमराह ने अब तक श्रृंखला में 30 विकेट लिए हैं और वह अपने 44वें मैच 200 टेस्ट विकेट के साथ इस उपलब्धि तक सबसे कम मैच में पहुंचने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भी बने।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी