भारतीय पिचों पर अक्षर का कहर बरकरार, 4 मैचों में 5 बार ले चुके हैं 5 विकेट

Webdunia
शनिवार, 27 नवंबर 2021 (17:07 IST)
इस साल चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना पहला टेस्ट खेलने वाले अक्षर पटेल ने लगातार भारतीय पिचों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पहले ही टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले अक्षर पटेल ने लगातार हर टेस्ट में 5 विकेट चटकाए हैं।

कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे दिन के दूसरे सत्र में अक्षर ने कमाल दिखाना शुरु किया और एक के बाद एक बड़े बल्लेबाजों को पवैलियन रवाना करना शुरु किया।

उन्होंने 13 रन के भीतर रोस टैलर (11), हेनरी निकोल्स (दो) और टॉम लाथम (282 गेंद में 95 रन) को पवेलियन भेजा। चायकाल के बाद उन्होंने टॉम ब्लंडेल और टिम साउदी का विकेट लेकर एक बार फिर साबित किया कि वह भारतीय पिचों पर सबसे घातक स्पिनर हैं।

एक साल में अक्षर पटेल ने 5 बार टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 5 विकेट लिए। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ चार्ली टर्नर हैं जिन्होंने 10 से कम पारियों में 6 बार 5 विकेट लिए थे। इसके बाद जो गेंदबाज हैं उनके नाम शेन शिलिंगवुड, रोडी हॉग और क्लेरी ग्रिमेंट होंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख