अजमतुल्लाह उमरजई ICC के साल के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय पुरुष क्रिकेटर चुने गए

WD Sports Desk

सोमवार, 27 जनवरी 2025 (15:52 IST)
ICC Men’s ODI Cricketer of the Year : अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) को सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का 2024 का साल का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय पुरुष क्रिकेटर चुना गया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और आक्रामक बल्लेबाज उमरजई ने 2024 में अफगानिस्तान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 
24 साल के उमरजाई ने 2023 के अपने शानदार प्रदर्शन को आगे बढ़ाया और पिछले साल दुनिया के अग्रणी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में शामिल रहे।
 
उमरजई ने टी20 अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह सबसे प्रभावशाली साबित हुए।


ALSO READ: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में बुमराह ने लूटी महफिल, क्रिस मार्टिन ने डेडिकेट किया स्पेशल सॉन्ग
वह रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) के बाद अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज और एएम गजनफर (AM Ghazanfar) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। अफगानिस्तान ने 2024 में अपनी 5 में से 4 एकदिवसीय श्रृंखलाएं जीतीं।
 
उमरजई ने पिछले साल 14 मैच में 17 विकेट लेने के अलावा 417 रन बनाए। उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने आयरलैंड, दक्षिण अफ़्रीका, बांग्लादेश और जिंबाबवे के खिलाफ लगातार चार श्रृंखला जीती।

ALSO READ: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को उनके ही घर में धोकर 35 साल का सूखा किया खत्म

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर उमरजई ने पूरे साल बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 52.12 की औसत से रन बनाए और 20.47 की औसत से विकेट लिए।
 
उमरजई ने अपने साल के पहले ही एकदिवसीय मैच में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 149 रन की पारी खेली थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 50 गेंद पर नाबाद 86 रन की आक्रामक पारी भी खेली जिससे अफगानिस्तान ने दूसरे एकदिवसीय में जीत के साथ श्रृंखला अपने नाम की। (भाषा) 


ALSO READ: कोहली ने रणजी ट्रॉफी में वापसी से पहले पुराने कोच को मदद के लिए बुलाया

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी