वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को उनके ही घर में धोकर 35 साल का सूखा किया खत्म

WD Sports Desk

सोमवार, 27 जनवरी 2025 (15:32 IST)
West Indies vs Pakistan 2nd Test : बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन (Jomel Warrican) के फिरकी के जादू से वेस्टइंडीज ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन सोमवार को पाकिस्तान को 133 रन पर समेटकर 120 रन से जीत दर्ज की और श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी।
 
पाकिस्तान की टीम सोमवार को दूसरी पारी में चार विकेट पर 76 रन से आगे खेलने उतरी और जीत के लिए उसे 178 रन की और दरकार थी। मेजबान टीम ने हालांकि वारिकन (27 रन पर 5 विकेट) की फिरकी के सामने 57 रन जोड़कर बाकी बचे 6 विकेट भी गंवा दिए।

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान में 34 से भी अधिक साल बाद पहली टेस्ट जीत दर्ज की।
 
ऑफ स्पिनर केविन सिंक्लेयर (61 रन पर तीन विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती (35 रन पर दो विकेट) ने भी वारिकन का अच्छा साथ निभाया। वारिकन 19 विकेट के साथ श्रृंखला के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

इस हार के साथ पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Table) तालिका में अंतिम स्थान पर खिसक गया। दोनों टीम ने डब्ल्यूटीसी के मौजूदा सत्र में अपना अभियान पूरा कर लिया है।

ALSO READ: अजमतुल्लाह उमरजई ICC के साल के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय पुरुष क्रिकेटर चुने गए

सोमवार को पाकिस्तान के कल के दोनों नाबाद बल्लेबाज सऊद शकील (13) और रात्रि प्रहरी काशिफ अली (01) अपने स्कोर में इजाफा किए बिना पवेलियन लौटे। सिंक्लेयर ने दिन की तीसरी गेंद पर शकील को स्लिप में कैच कराया जबकि वारिकन ने काशिफ को बोल्ड किया।


ALSO READ: कोहली ने रणजी ट्रॉफी में वापसी से पहले पुराने कोच को मदद के लिए बुलाया
मोहम्मद रिजवान (25) और सलमान अली आगा (15) दोनों ने 39 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद वारिकन का शिकार बने।
 
वारिकन ने साजिद खान (07) को बोल्ड करके वेस्टइंडीज की जीत सुनिश्चित की।
 
इसी स्थान पर पहला टेस्ट 127 रन से गंवाने के बाद वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 38 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद टीम जोरदार वापसी करते हुए जीत दर्ज करने में सफल रही।

ALSO READ: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में बुमराह ने लूटी महफिल, क्रिस मार्टिन ने डेडिकेट किया स्पेशल सॉन्ग

वेस्टइंडीज की टीम निचले क्रम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से पहली पारी में 163 रन बनाने में सफल रही और फिर पाकिस्तान को 157 रन पर समेट दिया।
 
वेस्टंडीज ने दूसरी पारी में 244 रन बनाकर पाकिस्तान को 254 रन का लक्ष्य दिया जिसे मेजबान टीम हासिल नहीं कर पाई।
 
वेस्टइंडीज डब्ल्यूटीसी (World Test Championship) तालिका में आठवें जबकि पाकिस्तान नौवें स्थान पर रहा।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी