पाक कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली का यह रिकॉर्ड भी तोड़ा (Video)

Webdunia
गुरुवार, 9 जून 2022 (14:03 IST)
बाबर आजम क्रिकेट के हर प्रारुप में रैंकिंग के लिहाज से विराट कोहली से ऊपर हैं। टी-20 में तो दोनों के बीच खासा फासला है और टेस्ट में भी बाबर 4 तो कोहली 10 नंबर पर हैं। हालांकि वनडे में दोनों के बीच कशमकश की स्थिति है। बाबर नंबर 1 तो कोहली नंबर 2 पर हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए यह पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत है।वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने 42 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और विकेटकीपर तथा सलामी बल्लेबाज शाई होप की 134 गेंद में 127 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 305 रन का स्कोर खड़ा किया।

होप ने अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का जड़ा। उन्होंने शामर ब्रूक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की। ब्रूक्स ने 70 रन की अपनी पारी के दौरान 83 गेंद का सामना करते हुए सात चौके जड़े।

अंतिम ओवरों में रोवमैन पावेल (23 गेंद में 32 रन) और रोमारियो शेफर्ड (18 गेंद में 25 रन) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 77 रन देकर चार विकेट चटकाए। शाहीन शाह अफरीदी ने 55 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मोहम्मद नवाज और शादाब खान के खाते में एक-एक विकेट आया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख