लाहौर: कप्तान बाबर आजम (114) और इमाम-उल-हक (106) के शतकों से पाकिस्तान ने यहां गुरुवार को दूसरे रोमांचक वनडे क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इसके साथ ही बाबर आजम 15वें वनडे शतक तक सबसे तेज पहुंचने का रिकॉर्ड भी बना लिया।बाबर आजम ने विराट कोहली सहित कुछ बड़े नामों से जल्दी 15 वनडे शतक तक पहुंच गए। इसके अलावा भी उन्होंने कई रिकॉर्डस बनाए।
बाबर हालांकि दूसरे छोर पर डटे रहे और और अपना 14वां वनडे शतक पूरा किया। उन्होंने 11 चौकों और एक छक्के के दम पर 83 गेंदों में 114 रन बनाए। 303 के स्कोर पर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया और बचा हुआ काम खुशदिल शाह और इफ्तिखार अहमद ने पूरा किया। अंत में टीम को जीत तक पहुंचाने में खुशदिल ने अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 17 गेंदों पर 27 रन की तूफानी पारी खेल कर टीम को एक ओवर पहले ही जीत दिला दी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने 10 ओवर में 71 रन दो, जबकि मार्कस स्टॉयनिस और नाथन एलिस ने एक-एक विकेट लिया। वहीं बल्लेबाजी में बेन मैकडरमाट ने 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 108 गेंदों पर 104 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि ट्रैविस हेड ने छह चौकों और पांच छक्कों के दम पर 70 गेंदों पर 89 रन की विस्फोटक पारी खेली।
पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 63 रन पर चार विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर को दो और जाहिद महमूद तथा खुशदिल शाह को एक-एक विकेट मिला।