शतक जड़ने से पहले ही बाबर ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड, बना दिए सबसे तेज 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन

रविवार, 17 जुलाई 2022 (17:03 IST)
गॉल:पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (119) की शतकीय पारी ने पाकिस्तान की नाव को मझधार से निकाला और टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में रविवार को 218 रन बनाये।यही नहीं वह अब सभी प्रारुप में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं।इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम था लेकिन बाबर आजम ने उनसे 4 पारियां पहले ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

श्रीलंका के 222 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 148 रन पर नौ विकेट गंवा दिये थे, लेकिन बाबर ने दसवें विकेट के लिये 70 रन की साझेदारी कर टीम को 218 रन तक पहुंचाया। श्रीलंका दूसरी पारी में सिर्फ चार रन की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने उतरेगी।

मैच के दूसरे दिन की पहली गेंद पर कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अज़हर अली का कैच छोड़ा, हालांकि अज़हर इसका फायदा नहीं उठा सके और दो गेंद बाद ही पगबाधा होकर पवेलियन लौट गये। पांचवें नंबर पर आये विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रयास किया लेकिन वह भी 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। कप्तान बाबर एक छोर पर खड़े रहे लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे।

Naseem Shah, celebrating his captain’s  #BabarAzam pic.twitter.com/Vc0Jgtsb82

— Hijaab (@hijaaaaab) July 17, 2022
85 रन पर सात विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान श्रीलंका को बड़ी बढ़त देने की कगार पर थी, लेकिन नौंवे नंबर पर आये यासिर शाह (18), हसन अली (17) और नसीम शाह (5) ने बाबर का साथ दिया। बाबर-यासिर के बीच 27 रन, बाबर-हसन के बीच 36 रन और बाबर-नसीम के बीच 70 रन की साझेदारी हुई जो गाले के मैदान में दसवें विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी है।

नसीम ने इस साझेदारी में केवल पांच रन बनाये, लेकिन उन्होंने 52 गेंदें खेलकर विकेट पर महत्वपूर्ण समय बिताया। बाबर ने इस दौरान अपना शतक भी पूरा किया। उन्होंने 244 गेंदें खेलकर 11 चौकों और दो छक्कों के साथ 119 रन बनाये।

Fastest Asian batsman to 10,000 International Runs:

 -
 232 inns - Virat Kohli

Another day of Babar Azam leaving Virat Kohli behind him in numbers. #BabarAzam #SLvPAK pic.twitter.com/FMEdbVxhzj

— Team Babar Azam (@Team_BabarAzam) July 17, 2022
श्रीलंका के लिये प्रभात जयसूर्या ने पांच विकेट लिये, रमेश मेंडिस और महीष तीक्षणा ने दो-दो विकेट झटके जबकि कसुन रजिता को एक विकेट हासिल हुआ। श्रीलंका ने पहली पारी में 222 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को 218 रन पर आउट कर चार रन की बढ़त हासिल की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी