Top 10 टेस्ट रैंकिंग से बाहर हुए बाबर आजम, 610 दिनों से नहीं लगा पाए थे पचासा

WD Sports Desk

बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (17:30 IST)
पिछले हफ्ते नंबर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग 9 पर खिसके पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम अब अपने खराब प्रदर्शन के कारण टॉप 10 टेस्ट रैंकिंग से बाहर हो गए हैं। लंबे समय तक बाबर आजम टेस्ट की टॉप और फिर टॉप 10 टेस्ट रैंकिंग में रहे। लेकिन 610 दिन यानि की करीब 3 साल से वह टेस्ट क्रिकेट में 50 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पा रहे थे।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वह कुल 64 रन बना पाए। पहले टेस्ट की पहली पारी में वह शून्य पर आउट हुए। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 22 रन बनाए। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वह सीरीज का सर्वाधिक स्कोर 31 रन बना पाए। वहीं दूसरी पारी में 11 रन बनाकर चलते बने।

Here are the updated ICC Men's Test batting, bowling, and all-rounder rankings:

 Joe Root remains at the top of the ICC Test batting rankings.

Asitha Fernando's strong performance in the ongoing Test series against England has pushed him into the top 10 bowlers' rankings.… pic.twitter.com/Zu41NQSYba

— CricTracker (@Cricketracker) September 4, 2024
हालांकि टॉप 10 में अब पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की एंट्री हुई है। वह फिलहाल दसवें स्थान पर है। रिजवान ने बांग्लादेश के खिलाफ 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी