बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

WD Sports Desk

मंगलवार, 3 सितम्बर 2024 (18:33 IST)
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला में निराशाजनक हार के बावजूद अपने भविष्य को लेकर चिंतित नहीं हैं लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि टीम टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं थी।बांग्लादेश ने मंगलवार को यहां दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर 2-0 से श्रृंखला जीत ली जो उनके इतिहास में पहली बार है।मसूद ने कहा कि उन्हें तेजी से आगे बढ़ने की जरूरत है।

मसूद ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं और देश से माफी मांगता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि हमें इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि हम कैसे सुधार कर सकते हैं और अपनी टेस्ट टीम को आगे ले जा सकते हैं।’’

पाकिस्तान के कप्तान ने स्वीकार किया कि लगभग 10 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट खेलना आसान काम नहीं था।उन्होंने कहा, ‘‘इस श्रृंखला को हारने का कोई बहाना नहीं है और हम इसे स्वीकार करते हैं। लेकिन यह भी एक तथ्य है कि खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे। लेकिन हम टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं थे। अगर हमें आगे बढ़ना है तो हमें कुछ असफलताओं को सहन करना होगा।’’

"I don’t need any security for the captaincy," said Test Captain Shan Masood

VC : PCB#TOKReports #ShanMasood #PAKvBAN pic.twitter.com/cjuoyxI6oU

— Times of Karachi (@TOKCityOfLights) September 3, 2024
मसूद ने कहा कि पहले कदम के तौर पर टीम को तेज गेंदबाजों का एक अच्छा पूल बनाने की कोशिश करनी चाहिए।उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य बात यह है कि हमें तेज गेंदबाजों की संख्या को बढ़ाने की जरूरत है और उन गेंदबाजों को प्रोत्साहित करने और लगातार मौके देने की जरूरत है जो नियमित रूप से लाल गेंद का क्रिकेट खेलते हैं।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी